नक्सलियों ने सड़क निर्माण रोका, जेसीबी और वाहन फूंके

Last Updated 27 May 2011 10:34:26 AM IST

बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार तड़के नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन और दो वाहनों को आग लगा दी.


बिहार में औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र में आज सुबह हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कम्पनी की जेसीबी मशीन और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पुलिस के अनुसार डिहुरी गांव में एम़ बी़ एल़ कम्पनी सड़क निर्माण का कार्य करवा रही थी तभी अचानक 50-60 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया और वहां खड़ी दो जेसीबी मशीनों और दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी.

जिले के पुलिस उपाधीक्षक विजय प्रसाद ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा ट्रैक्टरों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा मामले की छानबीन कर रही है. नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment