कंधार मामले में कांग्रेस ने जसवंत के दावे क
Last Updated 24 Apr 2009 03:37:11 PM IST
|
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह के उस दावे को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी ने कंधार विमान अपहरण संकट के समय उग्रवादियों को रिहा करने के फैसले का विरोध किया था। कांग्रेस ने जसवंत सिंह के दावे को समय के लिहाज से संदेहास्पद और पूरी तरह अवसरवादी करार दिया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा समय के लिहाज से जसवंत सिंह का बयान संदेहास्पद पूरी तरह अवसरवादी स्वार्थपूर्ण
आडवाणी की गलती को ढांपने वाला और उनकी प्रधानमंत्री पद की आकांक्षाओं को प्रोत्साहित करने वाला है।
उन्होंने कहा कि यह बयान दस साल बाद आया है। उन्होंने कहा चुनाव के बीच में इस प्रकार के स्वार्थपूर्ण बयानों से कोई मूर्ख नहीं बनेगा। जसवंत सिंह ने कल दार्जिलिंग में कहा था कि वाजपेयी कैबिनेट के दो सदस्य अपह्म्त भारतीय विमान के यात्रियों की रिहाई के बदले में किसी भी उग्रवादी को रिहा करने के खिलाफ थे और कोई भी कीमत देने को तैयार थे। लालकृष्ण आडवाणी तथा अरूण शौरी ने इसके खिलाफ आवाज उठायी थी कि ऐसा नहीं होना चाहिए। और मैं पहली बार इसका खुलासा कर रहा हूं।
Tweet |