कार विहीन वरुण रखते हैं हथियार
Last Updated 22 Apr 2009 07:05:25 PM IST
|
पीलीभीत। पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी के पास लगभग पांच करोड़ रुपये की कुल चल अचल संपत्ति है। वरुण ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में यह जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चौहान के समक्ष प्रस्तुत हलफनामे के अनुसार 29 वर्षीय वरुण लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स से बी.एससी. पास हैं। उनके पास अपनी कोई कार नहीं है लेकिन 85 हजार की कीमत के तीन हथियार जरूर हैं।
वरुण के हलफनामे के अनुसार उनके पास नकदी महज 20 हजार रुपये की है लेकिन विभिन्न बैंकों में 16.41 लाख रुपये जमा हैं। उनके पास लगभग दो लाख रुपये के शेयर डिबेंचर हैं। उन्होंने 98.84 लाख रुपये विभिन्न बचत योजनाओं में निवेश कर रखे हैं।
वरुण के पास 16 लाख से अधिक के जेवरात और लगभग 27 लाख रुपये के चांदी के बर्तन एवं अन्य कीमती सामान हैं। उनके पास 10 लाख रुपये की पेंटिंग्स भी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते वरुण के पास दिल्ली के बसंत विहार इलाके में 2.33 करोड़ रुपये मूल्य का एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान है। उन्होंने दिल्ली में एक अपार्टमेंट के लिए 63 लाख रुपये अग्रिम जमा कर रखे हैं जबकि खान मार्केट की एक दुकान में वह 25 लाख रुपये के हिस्सेदार हैं।
Tweet |