दुबई के शासक को भेंट की गई 'यूएई : इन सेलीब्रे
Last Updated 26 Jan 2010 06:14:22 PM IST
|
दुबई। दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत वेणु राजामोनी द्वारा लिखी गई किताब 'यूएई : इन सेलीब्रेशन ऑफ ए लीजेंड्री फ्रेंडशिप' संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को भेंट की गई।
भारतीय महावाणिज्यदूतावास से मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह किताब भारत के 61वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को भेंट की गई। यह किताब ऐसे समय में प्रकाशित हुई है, जब राजामोनी अपना कार्यकाल समाप्त होने के कारण थोड़े ही समय बाद दुबई से विदा हो रहे हैं।
विज्ञप्ति में शेख मोहम्मद के हवाले से एक संदेश में कहा गया है, ‘हम भारत को अपने एक पड़ोसी के रूप में देखते हैं और वहां की जनता को मित्र के रूप में। हम भारत को एक शांतिपूर्ण ताकत मानते हैं। भारत गुटनिरपेक्ष राष्ट्रों के संगठन का और संयुक्त राष्ट्र का सदस्य है। इसके साथ ही भारत न केवल क्षेत्रीय स्तर पर, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी आर्थिक ताकत है।‘
260 पृष्ठों वाली इस किताब में भारत और यूएई के बीच प्राचीन काल से चले आ रहे संबंधों पर प्रकाश डाला गया है। इसमें दोनों देशों के बीच जुड़ाव के ऐतिहासिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संदर्भो को शामिल किया गया है।
Tweet |