मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देखी ’थ्र&
Last Updated 25 Jan 2010 11:51:46 AM IST
|
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक सिनेमा हॉल में रविवार रात दर्शक सन्न रह गये, जब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुपरहिट हिन्दी फिल्म ’थ्री इडियट्स’ का सपरिवार लुत्फ लेते देखा।
चौहान कल रात अचानक सपरिवार इंदौर पहुंचे। उन्होंने पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ शहर के खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की।
चौहान परिवार ने इसके बाद एक शापिंग मॉल का रूख किया और वहां के एक सिनेमा हॉल में आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ’ थ्री इडियट्स’ देखी।
खास बात यह है कि मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ बगैर किसी औपचारिक तामझाम के शहर की सड़कों पर घूमे। उनके इस गुपचुप दौरे की खबर गिनती के स्थानीय अफसरों को थी।
बहरहाल, सिनेमा हॉल से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री ’ थ्री इडियट्स’ से प्रभावित दिखे।
उन्होंने मीडिया को ’आल इज वेल’ :फिल्म का थीम संवाद: कहा और बताया कि वह निजी यात्रा पर इंदौर आये थे। चौहान कल देर रात भोपाल के लिये रवाना हो गये।
Tweet |