अशोक कुमार मल्होत्रा को अमरीकी सम्मान
Last Updated 16 Feb 2010 01:37:59 PM IST
|
न्यूयार्क। भारतीय मूल के अमरीकी प्रोफेसर अशोक कुमार मल्होत्रा को यूनिवर्सिटी आफ हवाई एल्युमनाई एसोसिएशन के प्रतिष्ठित सम्मान डिस्टिंगुइश्ड एल्युमनाई अवार्ड के लिये चुना गया है।
मल्होत्रा को विश्वविद्यालय में मिली शिक्षा का अपने कार्यक्षेत्र में बखूबी इस्तेमाल करने, लोगों को प्रेरणा देने और समाज की भलाई के लिए इस्तेमाल करने के कारण इस सम्मान के लिए चुना गया है। उन्हें मई में एक समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान विश्वविघालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले मल्होत्रा ने कहा इस घोषणा से मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इससे मैं अमरीका का और भी ऋणी हो गया हूं।
मलहोत्रा भारत में कई सामाजिक गतिविधियों से जुडे हुए हैं। समाज के कमजोर तबके के लोगों को शिक्षा देने के लिए उन्होंने राजस्थान में तीन तथा गुजरात में दो स्कूल भी खोले हैं।
Tweet |