वेस्टइंडीज-आस्ट्रेलिया तीसरा एकदिवसीय मु

Last Updated 12 Feb 2010 05:37:46 PM IST


सिडनी। वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच सिडनी क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को खेला गया तीसरा एकदिवसीय मुकाबला मूसलाधार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। वेस्टइंडीज की पारी शुरू होने के पांच मिनट बाद आई बारिश के कारण लगभग दो घंटे तक खेल रुका रहा। खेल रोके जाने तक 226 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेहमान टीम ने पांच गेंद पर छह रन बनाए थे। बारिश थमने के बाद में वेस्टइंडीज को 24 ओवरों में 151 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य दिया गया लेकिन खेल दोबारा शुरू होने के बाद सिर्फ एक गेंद फेंकी जा सकी क्योंकि बारिश फिर आ धमकी। इसके बाद मैच रेफरी ने खेल रोक देने का फैसला किया। अंतिम रूप से खेल रोके जाने तक मेहमान टीम ने एक ओवर में छह रन बनाए थे। इससे पहले, रवि रामपाल (61/4) और ड्वेन स्मिथ (45/3) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों को 225 रनों पर पेवेलियन लौटा दिया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 49.5 ओवरों में पेवेलियन लौट गई। माइकल क्लार्क ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया जबकि माइकल हसी ने 44 रन बनाए। क्लार्क ने 74 गेंदों की सुलझी हुई पारी के दौरान मात्र एक चौका लगाया जबकि आईसीसी के टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर कायम हसी ने 53 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए। इसके अलावा जेम्स होप्स ने 34 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30, कप्तान रिकी पोंटिंग ने 36 गेदों पर दो चौकों की मदद से 22 और रेयान हैरिस ने 9 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से 21 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज टिम पेन (16), एडम वोग्स (8), कैमरून व्हाइट (17), मिशेल जानसन (2) और नेथन हॉरित्ज (2) ने निराश किया। शेन वॉटसन को आराम दिए जाने के कारण पेन को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था। रामपॉल और स्मिथ के अलावा डरेन सैमी और केरॉन पोलार्ड ने एक-एक सफलता हासिल की। पांच मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 2-0 से आगे चल रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment