अमरीका-पाक के बीच गठबंधन सहायता कोष पर मतभे
Last Updated 26 Jan 2010 05:59:23 PM IST
|
इस्लामाबाद। पाकिस्तान को जारी किए जाने वाले गठबंधन सहायता कोष (सीएसएफ) को लेकर अमरीका और पाकिस्तान के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं। दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को आयोजित बातचीत बेनतीजा समाप्त हो गई।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि मंत्रालय और अमरीकी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत के दौरान मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इस कोष के तहत दो अरब डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए।
लेकिन अमरीका ने कहा कि वह मात्र 1.4 अरब डॉलर का ही भुगतान करेगा, क्योंकि पाकिस्तानी सेना की ओर से प्राप्त हुई रसीदों में 60 करोड़ डॉलर की कमी जाहिर हुई है।
सूत्रों ने कहा है कि दोनों देशों ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है।
अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता रिचर्ड स्नेलसायर से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोष की राशि में किसी असमानता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
लेकिन यहीं पर उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना की ओर से हमें प्राप्त खर्च की सूचियों और पर्चियों की हम समीक्षा करेंगे और समीक्षा प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद पाकिस्तान को बाकी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।‘
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अमरीकी लेखाकारों को वीजा जारी नहीं किया, जिसके कारण वे रसीदों की जांच के लिए यहां नहीं आ सके।
प्रवक्ता ने कहा, ‘वीजा जारी होने में हुई देरी के कारण पाकिस्तान को कोष के भुगतान में देरी का सामना करना पड़ रहा है। यदि वीजा जल्द जारी कर दिया गया होता तो यह मामला जल्द सुलझ गया होता।‘
Tweet |