जनता का दिल सबसे बड़ा अवार्ड:इस्माइल दरबार
Last Updated 31 Jan 2010 02:52:31 PM IST
|
मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार का कहना है कि खरीदने से आस्कर जैसे अवार्ड भी मिल जाते हैं लेकिन असली आस्कर अवार्ड तो जनता के दिल में जगह बनाना है।
यहां एक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने आए इस्माइल दरबार ने कहा कि संगीतकार के लिये सबसे बडा अवार्ड जनता के दिल में अपनी जगह बनाना है।
शिवसैनिकों और मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र में किये जा रहे बवाल पर उनका कहना है कि सबसे पहले हम सब भारतीय हैं और राजनीतिज्ञ अपनी कुर्सी की लड़ाई के लिए हमें धर्म और क्षेत्रीयता के आधार पर बांटते रहते है।
बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड के हस्तक्षेप के सवाल पर इस्माइल दरबार का कहना था कि जब देश के बडे़ मंत्री ही अंडरवर्ल्ड की मदद कर रहे हों तो बॉलीवुड की भी मजबूरी हो जाती है।
उनकी और निर्देशक संजय लीला भंसाली की तकरार के बारे में उन्होंने कहा कि उनके और भंसाली के बीच अहम की लड़ाई है और यदि उन्होंने भंसाली का साथ नहीं छोड़ा होता तो वे अपने लक्ष्य से पांच साल पीछे रह जाते।
रियलिटी शो के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें आधा सच और आधा झूठ दिखाया जा रहा है।
Tweet |