इंडियन ऑयल संयंत्र के बाहर मिला बम निष्क्र
Last Updated 19 Jan 2010 03:09:22 PM IST
|
नाभा (पंजाब)। पंजाब के पटियाला जिले के इस शहर में इंडियन ऑयल के तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) संयंत्र के निकट एक बम मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने उसे निष्क्रिय कर दिया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया।
सोमवार की देर शाम इस संदिग्ध आईईडी बम का पता चला था। पुलिस के मुताबिक समय रहते बम का पता लग जाने और उसे निष्क्रिय किए जाने से पिछले साल अक्टूबर में जयपुर तेल डिपो में आग लगने से हुए हादसे की पुनरावृत्ति रोक ली गई है।
संदिग्ध बम सोमवार शाम भिवानीगढ़-नाभा राजमार्ग पर इंडियल ऑइल के एलपीजी संयंत्र के बेहद निकट पानीपत से संयंत्र तक आने वाली एक गैस पाइपलाइन में एक कनेस्तर में रखा गया था।
मंगलवार सुबह पंजाब सशस्त्र पुलिस (पीएपी) के बम निरोधक दस्ते ने इस बम को निष्क्रिय कर दिया था।
जिला पुलिस प्रमुख आर. एस. खत्रा ने पत्रकारों से कहा, पीएपी के विशेषज्ञों ने बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है। यह बम पोटेशियम नाइट्रेट, पेट्रोल बोतलों और नाखून से बनाया गया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जांच चल रही है और जल्दी ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा। नाभा चण्डीगढ़ से 110 किलोमीटर दूर है।
इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया था कि बम में 10 किलोग्राम विस्फोटक थे और यदि इसमें विस्फोट हो जाता तो एलपीजी संयंत्र में बड़ा हादसा हो सकता था।
Tweet |