ग्रैमी समारोह में जैक्सन को विशेष श्रद्धा

Last Updated 21 Jan 2010 10:33:24 AM IST


आगामी 31 जनवरी को आयोजित प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार समारोह में दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन को विशेष रूप से श्रद्धांजलि दी जाएगी। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार समारोह के आयोजकों ने बुधवार को बताया कि समारोह में जैक्सन के जीवन पर आधारित 3-डी फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। यह फिल्म जैक्सन के उस दुलर्भ वीडियो क्लिप पर आधारित है, जिसे उन्होंने अपने लोकप्रिय गीत 'अर्थ सांग' की तैयारी के दौरान रिकार्ड किया गया था। जिस वक्त 3 डी के जरिए जैक्सन को श्रद्धांजलि दी जाएगी उस वक्त मंच पर कई मशहूर गायक अपनी कला का भी प्रदर्शन करते नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि जैक्सन का निधन पिछले वर्ष 25 जून को हुआ था। पॉप संगीत के इस बेताज बादशाह को 13 ग्रैमी पुरस्कार मिले थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment