जया बच्चन सपा की गंभीर कार्यकर्ता:अमर

Last Updated 31 Mar 2009 10:42:31 PM IST


नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की ओर से बालीवुड स्टार संजय दत्त को लोकसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद आज समाजवादी पार्टी ने किसी वैकल्पिक नाम की घोषणा तो नहीं की लेकिन उनके स्थान पर लखनऊ संसदीय सीट से जया बच्चन को टिकट देने की संभावना से इंकार भी नहीं किया। संजय को न्यायालय से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलने के मद्देनजर जब समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह से पूछा गया कि क्या जया बच्चन के नाम पर विचार किया जा रहा है तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा मैं किसी नाम की पुष्टि नहीं कर रहा हूं या उसे नकार नहीं रहा हूं। जया बच्चन पार्टी के लिए सिर्फ आभूषण नहीं हैं बल्कि वह गंभीर पार्टी कार्यकर्ता हैं। सिंह ने कहा कि जया बच्चन ने पार्टी के लिए गंभीरतापूर्वक काम किया है। उन्होंने कहा आज संजय दत्त जी मुझसे ज्यादा प्रफुल्लित हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि उनके खिलाफ टाडा का कोई मामला नहीं है वह अच्छी पारिवारिक पृष्टभूमि से हैं और लोगों के बीच एक शानदार अभिनेता के रूप में लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि संजय दत्त सम्पूर्ण रूप से सपा के नेता है और अगले दो महीने तक लखनऊ में रह कर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। मान्यता दत्त को पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने के प्रश्न पर सिंह ने कहा इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है। उम्मीदवार के बारे में निर्णय पार्टी मंच के भीतर होगा। अमर सिंह ने कहा संजय दत्त पूरे दो महीने तक लखनऊ में रह कर चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वह किसी फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा जिन लोगों ने संजय दत्त को बदनाम करने का काम किया है उन्होंने अच्छा नहीं किया है। अब संजय दत्त पूरे जोर शोर से पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा जब हनुमान की पूंछ में आग लगायी गई थी तो उन्होंने पूरे लंका को जला दिया था। अब संजय दत्त ऐसा ही करेंगे। अमर सिंह ने कहा कि लखनऊ से पार्टी के नये उम्मीदवार के नाम को वरिष्ठ नेता जनेश्वर मिश्रा रामकृपाल जी आदि से विचार विर्मश कर अंतिम रूप दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब संजय दत्त ने सपा में शामिल होने का मन बनाया था तब भी कुछ लोगों ने उन्हें धमकाया था। इसके बाद हमने उन्हें जनता के पास फरियाद करने को कहा था। संजय दत्त अपनी कोशिश जारी रखेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment