50 करोड़ डॉलर जुटाएगी इंडियन ऑयल

Last Updated 19 Jan 2010 03:38:39 PM IST


मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने मंगलवार को कहा कि पूंजीगत व्यय के लिए विदेशों से 50 करोड़ डॉलर जुटाने की उसकी योजना है। कंपनी पांच वर्ष की अवधि के लिए 4.75 प्रतिशत ब्याज दर के विदेशी मुद्रा बांड्स जारी करेगी। बांड्स को सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने आईओसी को रियायती दर पर तेल उत्पादों की बिक्री के लिए 7,000 करोड़ रुपये दिए हैं। तेल विपणन कंपनियों ने क्षतिपूर्ति के रूप में करीब 12,000 करोड़ रुपये हासिल किया था। देश की तीन बड़ी तेल कंपनियां आईओसी, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन को रियायती दर पर तेल बिक्री से इस वित्तीय वर्ष में करीब 29,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment