शोएब को मैच फीस के रूप में मिलेगा सिर्फ 550 डाल
Last Updated 16 Feb 2010 01:17:31 PM IST
|
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शोएब अख्तर के सालाना वेतन से 70 लाख रुपए काटने का फैसला किया है, जिससे इस विवादास्पद तेज गेंदबाज को बीते वर्ष की मैच फीस, बोनस और अनुबंध फीस के रूप में केवल 550 डालर मिलेंगे।
पीसीबी अधिकारी ने कहा, हां, हमने उसकी मैच फीस, दौरा फीस और केंद्रीय अनुबंध फीस से जुर्माना काट लिया है, जो शोएब को 2009 में देना था।
मीडिया मैनेजर नदीम सरवर ने कहा, लेकिन यह राशि दिसंबर में काटी गयी है और इसमें कुछ भी नया नहीं है।
पीसीबी के इस जुर्माने के काटने से शोएब को 2009 में मैच फीस, बोनस और अनुबंध फीस के तौर पर सिर्फ 550 डालर की कमाई हुई।
शोएब मई 2009 से देश के लिये नहीं खेले हैं। उनकी मैच फीस और बोनस के अलावा उन्हें खिलाड़ियों के दिये जाने वाले केंद्रीय अनुबंध में शीर्ष क्रिकेटरों के वर्ग के तहत वेतन के रूप में प्रत्येक महीने 250,000 रुपए मिलते हैं। शोएब उन नये खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल नहीं हैं, जिन्हें 2010 में केंद्रीय अनुबंध दिया जायेगा।
सरवर ने कहा कि पीसीबी ने कानूनी सलाह लेने के बाद ही 70 लाख रुपए का जुर्माना काटने का फैसला किया।
Tweet |