टाटा पावर व कोरियाई कंपनी के बीच करार
Last Updated 17 Feb 2010 01:51:54 AM IST
|
नयी दिल्ली। टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने एशिया मध्य पूर्व और अफ्रीका में कारोबार विस्तार की संभावना तलाशने के लिए दक्षिण कोरिया की सबसे बडी बिजली उत्पादक कंपनी कोरिया ईस्ट वेस्ट पावर कंपनी लिमिटेड के साथ करार किया है।
कंपनी ने आज यहां बताया कि इस करार के तहत बिजली उत्पादन संयंत्रों के परिचालन एवं रखरखाव के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग का उद्देश्य किया गया है। तकनीकी सहयोग के तहत सूचना और ओ एडं एम से जुडे कर्मचारियों की अदलाबदली की जा सकेगी।
Tweet |