हिमपात से मेड्रिड में 166 उड़ानें रद्द
Last Updated 12 Jan 2010 12:45:03 PM IST
|
मेड्रिड। स्पेन में भारी हिमपात और कोहरे के कारण मेड्रिड के बाराजास अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 166 उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि कुछ अन्य उड़ानों में छह घंटे तक की देरी हुई।
समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक हवाईअड्डे अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चार हवाई पट्टियां चालू हैं। यद्यपि बर्फ के जमाव की वजह से जमीनी स्तर पर काम धीमा हो गया है।
हवाईअड्डा एवं नागरिक उड्डयन एजेंसी का कहना है कि रविवार को तापमान में आई गिरावट और बर्फीले तूफान के बाद उड़ान से पहले प्रत्येक हवाई जहाज पर जमा बर्फ हटाना आवश्यक है।
ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, पुर्तगाल, बेल्जियम और इटली में खराब मौसम और बाराजास हवाईअड्डे पर बर्फीले तूफान के चलते यूरोपीय हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।
आइबेरिया ने उसकी सोमवार को उड़ान भरने वाली 744 में से 120 उड़ानें रद्द कर दी हैं जबकि स्पेनेर ने अपनी 90 उड़ानों में से 14 उड़ानें रद्द की।
तूफान की वजह से स्पेन के कई राजमार्गो पर भी यातायात प्रभावित हुआ है। स्पेन के 18 प्रांतों में जमा देने वाले तापमान और हिमपात की वजह से अलर्ट जारी किया गया है।
Tweet |