WOW! दीवार पर कोयले से अनोखी कारीगरी, चित्रकार ने उकेरा बजट का चित्र

Last Updated 23 Jul 2024 10:38:28 AM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी।


बजट से पहले उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चित्रकार ने दीवार पर कोयले से अनोखी कारीगरी करते हुए, बजट का चित्र उकेरा है।

इस चित्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने जा रही हैं और एक परिवार को उनकी तरफ आशा भरी नजरों से देखते हुए दिखाया गया है। यह परिवार देश के लगभग 140 करोड़ लोगों के परिवार का प्रतीक है।

चित्रकार ने अपना नाम जुहैब खान अमरोहवी बताते हुए न्यूज एजेंसी से कहा, “मैं एक चित्रकार हूं और समसामयिक घटनाओं पर आधारित कोयले से दीवार पर चित्र बनाता हूं। मोदी कार्यकाल का यह तीसरा बजट है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी संसद में पेश करेंगी। उसके विषय में मैंने एक सात फुट का चित्र दीवार पर तैयार किया है, जिसमें एक परिवार वित्त मंत्री की तरफ बहुत ध्यान लगाकर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। पूरा भारत यह आशा करता है कि यह बजट बहुत अच्छा बजट हो।”

चित्रकार जुहैब समय-समय पर देश में चल रहे समसामयिक मुद्दों पर ऐसे ही चित्र बनाते रहते हैं। उन्हें कोयले से दीवार पर चित्र बनाने के लिए जाना जाता है। इससे पहले भी वह कई मुद्दों पर चित्रकारी कर लोगों की प्रशंसा पा चुके हैं।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार सुबह केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। लोकसभा में बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले सोमवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया था। आर्थिक सर्वेक्षण पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसकी प्रशंसा की। पीएम ने कहा कि इसने हमारी अर्थव्यवस्था की मौजूदा ताकत को रेखांकित किया है और सरकार द्वारा लाए गए विभिन्न सुधारों के परिणामों को भी दर्शाता है।

आईएएनएस
अमरोहा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment