World Record! 100 घंटे में 100 किमी सड़क हुई तैयार, UP के इस शहर में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; देखें Video

Last Updated 21 May 2023 01:51:15 PM IST

गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे (एनएच -91) पर 100 घंटे में 100 किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाकर (डाबर रोड बनाकर) नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।


वर्ल्ड रिकॉर्ड! 100 घंटे में 100 किमी सड़क तैयार, देखें वीडियो

इस काम में 200 रोडरोलर और करीब दो हजार से ज्यादा मजदूर लगे। सिक्स लेन हाईवे की इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सेलिब्रेट किया।

इससे पहले 100 घंटे में 75 किलोमीटर रोड बनाने का रिकॉर्ड था। इस सिक्स लेन हाईवे को बनाने में खूबसूरती का बेहद ख्याल रखा गया है। हाईवे के बीचोंबीच डिवाइडर पर पूरी तरह हरियाली है। कुछ जगह डिवाइडर तो कुछ जगह साइड वॉल पर प्रॉपर लाइटिंग है।

आपको बता दें कि साल-2011 में एनएचएआई ने इस हाईवे को फोर लेन बनाया था। अब सिंगापुर की क्यूब हाईवे कंपनी के सहयोग से इसे सिक्स लेन बनाया जा रहा है। करीब दो हजार मजदूरों ने दिन-रात 100 घंटे लगातार काम किया। इसके बाद वे 100 किलोमीटर रोड तैयार कर पाए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा- 'एक बहुत ही महत्वपूर्ण राजमार्ग पर उल्लेखनीय उपलब्धि। यह बेहतर बुनियादी ढांचे के लिए गति और आधुनिक तरीकों को अपनाने दोनों को दिए गए महत्व को प्रकट करता है।'

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके कहा- 'ये उपलब्धि भारत के सड़क, बुनियादी, ढांचा उद्योग के समर्पण को बयां करती है। मैं क्यूब हाईवे, एलएंडटी और गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड की असाधारण टीमों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। गाजियाबाद-अलीगढ़ खंड 118 किलोमीटर लंबा है। ये परियोजना गाजियाबाद से शुरू होकर दादरी, गौतमबुद्धनगर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा होकर गुजरती है। ये एक महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग के रूप में काम करता है। माल की आवाजाही को सुविधाजनक बनाता है। औद्योगिक क्षेत्रों, कृषि क्षेत्रों, शैक्षिक क्षेत्रों को जोड़कर क्षेत्रीय आर्थिक विकास में योगदान देता है।' 

आईएननस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment