पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा, मतदान कल

Last Updated 05 May 2019 06:30:55 AM IST

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह मई (सोमवार) को होने वाले मतदान के लिए शनिवार शाम पांच बजे से प्रचार अभियान थम गया। इस चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होगा।


पांचवां चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा, मतदान कल

इनमें बिहार की पांच, उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12 तथा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की सात-सात सीटें शामिल हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट, अमेठी, रायबरेली के अलावा मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की टीकमगढ़, खजुराहो और दमोह तथा राजस्थान की जयपुर, सीकर और दौसा सीट भी शामिल है। लखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सपा उम्मीदवार पूनम शत्रुघ्न सिन्हा चुनौती दे रही है। जबकि अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है।

वहीं रायबरेली सीट पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश की धरहौरा, मोहनलालगंज, सीतापुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान होगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment