लोकसभा चुनाव का चौथा चरण : नौ राज्यों की 72 लोस सीटों पर सोमवार को पड़ेंगे वोट
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा सहित अन्य सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले के बोलपुर में ईवीएम ले जाते मतदाताकर्मी। |
इस चरण में कई दिग्गज नेताओं समेत कुल 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट सहित नौ राज्यों की 72 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी इसी चरण में मत डाले जाएंगे। सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन हिस्सों में मतदान हो रहा है। इस सीट के एक हिस्से में तीसरे चरण में वोट डाले जा चुके हैं जबकि चौथे और पांचवें चरण में अन्य दो हिस्सों में मतदान होना है।
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और अर्धसैनिक बलों तथा राज्य पुलिस बलकर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक और अन्य अधिकारी स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार की बेगुसराय सीट से, गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर सीट से, पी.पी. चौधरी राजस्थान की पाली सीट से और एस.एस. अहलूवालिया पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट से भाजपा की टिकट पर इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बेगुसराय में छात्र राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति में आए कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सिंह को टक्कर दे रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के तनवीर हसन की मौजूदगी के कारण वहाँ मुकाबला त्रिकोणीय हो गया हैं। जोधपुर में शेखावत का मुकाबला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत से हैं जो कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा बिहार के उजियारपुर से, सपा की डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के कन्नौज से, राष्ट्रीय जनता दल के अब्दुल बारी सिद्दिकी बिहार की दरभंगा सीट से, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर मुंबई उत्तरी से, संजय निरूपम मुंबई उत्तर-पश्चिम से और प्रिया दत्त मुंबई उत्तर-मध्य से तथा भाजपा के बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से, स्वामी साक्षी महाराज उत्तर प्रदेश के उन्नाव से और दुष्यंत कुमार राजस्थान के झालावाड़-बारन से चुनावी मैदान में हैं।
| Tweet |