चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का दिया निर्देश

Last Updated 27 Apr 2019 04:45:32 PM IST

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर के खिलाफ अनुमति बगैर एक चुनावी रैली आयोजित करने के लिए एक मामला दर्ज किया है।


भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर

पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ कथित तौर पर बिना इजाजत जंगपुरा में जनसभा करने पर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।    

   
क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गंभीर का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली से है।          
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के महेश ने दिल्ली पुलिस से इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है।          

अधिकारियों ने कहा कि जंगपुरा में गुरुवार को बिना इजाजत जनसभा की थी।          

पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "हमने दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत गौतम गंभीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और गैर संज्ञेय रपट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।"

गंभीर इस सीट से अपनी सियासी पारी शुरू कर रहे हैं और इन आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी के निशाने पर रहे हैं कि उनके पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment