शत्रुघ्न सिन्हा ने दी सफाई, कहा-गलती से लिया जिन्ना का नाम
मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेने के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि जुबान फिसलने से जिन्ना का नाम लिया था।
शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो) |
बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का नाम उनके मुंह से गलती से निकल गया था, वह वास्तव में मौलाना अबुल कलाम आजाद का उल्लेख करना चाहते थे।
सिन्हा ने संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि कल के बयान में उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना का नाम गलती से लिया था। वह स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का उल्लेख करना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी छोड़कर हाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए सिन्हा ने कल एक बयान में कहा कि महात्मा गांधी से लेकर मोहम्मद अली जिन्ना तक सभी कांग्रेस परिवार का हिस्सा हैं।
जिन्ना संबंधी बयान पर सिन्हा को अन्य दलों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
| Tweet |