Bihar LS Polls 2024: सारण में चुनाव के बाद दो पक्षों के बीच गोलीबारी, 1 की मौत, इंटरनेट बंद

Last Updated 21 May 2024 01:47:03 PM IST

बिहार के सारण जिले में मंगलवार सुबह चुनाव बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि हिंसा में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हिंसा की यह घटना भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ा तेलमा इलाके में हुई।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में सोमवार को हुए मतदान के दौरान अनियमितताओं के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कथित समर्थकों के दो समूहों के बीच विवाद हो गया और इस दौरान गोलियां भी चलीं।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान चंदन यादव (25) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया, ‘‘घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए पटना स्थानांतरित कर दिया गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हिंसा की इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’

मंगला ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले में इंटरनेट भी निलंबित कर दिया गया है।

सारण लोकसभा सीट पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी से है।
 

भाषा
छपरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment