UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting: पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

Last Updated 20 May 2024 08:08:07 AM IST

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting: पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे।


UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting

इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है।

सोमवार को यूपी की जिन 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं।

इसमें कई सीटें वीवीआईपी हैं। इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 141 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की चुनावी तकदीर का फैसला दो करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता करेंगे।

इस चरण के साथ राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीट लखनऊ पूर्व पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशुतोष टंडन के निधन के कारण खाली हुई थी।

यहां भाजपा ने ओपी श्रीवास्तव और कांग्रेस ने मुकेश चौहान को उम्मीदवार बनाया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पाँचवें चरण में कुल दो करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता हैं, जिसमें एक करोड़ 44 लाख 5 हजार 97 पुरूष और एक करोड़ 27 लाख 30 हजार 186 महिला एवं 1,080 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 131 पुरूष तथा 13 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

उन्होंने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव में कुल 28,688 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4,232 क्रिटिकल हैं। 17,128 मतदान केंद्र हैं।

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा तीन विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 15 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं।

इसके अलावा, 2416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट, 549 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3619 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 35,684 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 36,089 बैलट यूनिट तथा 37,565 वीवीपैट तैयार किये गये हैं।

उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर नजर डालें तो इसमें केंद्र सरकार के पांच मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं।

उनके अलावा स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति और भानु प्रताप वर्मा के भाग्य का फैसला भी होगा।

2019 की बात करें तो पांचवें चरण की 14 सीटों में से रायबरेली को छोड़कर बाकी सभी पर भाजपा का कब्जा था। कांग्रेस का अमेठी का किला भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ढहा दिया था।
_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment