Lok Sabha Election 2024 : पूर्व उप-राष्ट्रपति, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एलके आडवाणी ने घर से किया मतदान

Last Updated 19 May 2024 07:11:48 AM IST

पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने ‘घर से वोट सुविधा’ का इस्तेमाल करते हुए मतदान किया। दिल्ली के एक निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।


पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एलके आडवाणी

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग व्यक्तियों (PWD) के लिए ‘घर से मतदान’ की सुविधा शुरू की जो 24 मई तक चलेगी।

कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के सभी सात संसदीय क्षेत्रों में 1409 मतदाताओं ने अपने घरों से मतदान किया।

पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक ऐसे मत पड़े, जिसमें 348 मतदाताओं ने भाग लिया। इनमें 299 बुजुर्ग थे। दूसरे दिन तक, कुल 2,956 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।

चुनाव आयोग की बुजुर्ग मतदाताओं के लिए शुरू की गई घर-घर मतदान योजना का कई संभ्रांत लोगों ने भी लाभ उठाया।

उपरोक्त तीनों मतदाता नई दिल्ली क्षेत्र के हैं और 85 वर्ष से ऊपर की उम्र के अलावा इसमें दिव्यांग भी शामिल हैं।

खास बात यह है कि 16 मई से शुरू की गई इस योजना का दो दिनों में कुल 2956 मतदाता लाभ उठा चुके हैं, यह योजना 24 मई तक चलेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के मुताबिक इस योजना के तहत कुल 5,472 बुजुर्ग मतदाताओं ने 12 डी फॉर्म भरकर पंजीकरण कराया है।

सीईओ कार्यालय के मुताबिक पहले दिन 1547 मतदाताओं ने घर पर गोपनीयता के साथ मतदान किया था।

मतदान के दौरान पूरी गोपनीयता का ध्यान रखा जा रहा है।

आयोग के मुताबिक वेस्ट दिल्ली में 754, चांदनी चौक में 331, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में 54, पूर्वी दिल्ली में 477, नई दिल्ली में 561, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में 391 एवं दक्षिणी दिल्ली में 561 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता बीते दो दिनों में मतदान कर चुके हैं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment