Lok Sabha Election 2024 : JJP हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Last Updated 27 Mar 2024 10:02:22 AM IST
हरियाणा में भाजपा के साथ साढ़े चार साल पुराना गठबंधन तोड़ने के बाद अजय चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने मंगलवार को राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की।
जननायक जनता पार्टी |
पार्टी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में जेजेपी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि बैठक में कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया कि पार्टी को हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ की लोकसभा सीट पर भी चुनाव लड़ने की संभावना तलाशनी चाहिए।
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव 25 मई को होंगे। भाजपा ने पहले ही सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
| Tweet |