आचार संहिता लागू: उत्तराखंड में नगर निगम ने होर्डिंग-बैनर हटाने का काम किया शुरू
Last Updated 17 Mar 2024 08:05:03 AM IST
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार को ऐलान होने के साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रशासन के आदेश पर यहां राजनीतिक होडिंग, पोस्टर, बैनर और विज्ञापन हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
आचार संहिता लागू |
नगर निगम के कर्मचारियों ने राजनीतिक होडिंग, पोस्टर, बैनर और विज्ञापन हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।
चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शासन-प्रशासन ने कमर कस ली है। सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शहरभर से राजनीतिक होर्डिंग पंपलेट बैनर बड़ी संख्या में हटाए गए हैं।
| Tweet |