Lok Sabha Election 2024 : AIUDF ने असम में तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
Last Updated 16 Mar 2024 07:13:04 AM IST
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने शुक्रवार को असम की तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया।
AIUDF ने असम में तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की |
एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल अपने चौथे लोकसभा कार्यकाल के लिए धुबरी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
एआईयूडीएफ ने दो और सीटों नागांव और करीमगंज में उम्मीदवार उतारे हैं। इन सीटों पर कांग्रेस के लिए जीतना बहुत मुश्किल होगा।
असम की तीन लोकसभा सीटों-नागांव, करीमगंज और धुबरी-पर मुस्लिम मतदाताओं का दबदबा है।
हालांकि, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''नागांव और करीमगंज में भी हमारी अच्छी संभावनाएं हैं। मुझे उम्मीद है कि भाजपा राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से कम से कम 13 सीटें जीतेगी।''
सीएम सरमा ने धुबरी लोकसभा सीट छोड़ दी है। इस सीट पर भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) चुनाव लड़ेगी।
| Tweet |