Lok Sabha Election 2024 : Himachal में कांग्रेस ने संगठन में 'बेहतर तालमेल' के लिए 6 सदस्यीय समिति के गठन का किया ऐलान

Last Updated 11 Mar 2024 07:14:33 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) और राज्य में पार्टी संगठन के बीच 'बेहतर तालमेल' के लिए छह सदस्यीय समिति के गठन का ऐलान किया।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukkhu), कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और धनीराम शांडिल (Dhaniram Shandil) के अलावा, कांग्रेस हिमाचल इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और रामलाल ठाकुर को समिति का सदस्य बनाया गया है।

राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस-वोटिंग के बाद कुछ कांग्रेस विधायकों की बगावत के चलते सरकार को संकट का सामना करने पड़ा था।

इस संकट के कुछ दिनों बाद समिति की घोषणा की गई है।

आईएएनएस
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment