Amit Shah से मिले जयंत चौधरी, एनडीए में शामिल होने के बाद 400 पार के नारे को पूरा करने की कही बात

Last Updated 03 Mar 2024 09:17:51 AM IST

राष्ट्रीय लोकदल औपचारिक रूप से भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन गया है। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एनडीए में शामिल हो गए हैं।


Jayant Chaudhary

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयंत चौधरी के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के निर्णय का स्वागत किया।

नड्डा ने मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "आज माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी से मुलाक़ात हुई।

मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।"

वहीं एनडीए में शामिल होने के बाद 400 पार के नारे को पूरा करने की बात कहते हुए जयंत चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है!

अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी से भेंट कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया। विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है!"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment