Rajasthan Polls 2023: राजस्थान सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति से जनता परेशान

Last Updated 23 Nov 2023 01:32:02 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। वोटिंग से दो दिन पहले गुरुवार गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।


कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति से जनता परेशान: शाह

इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार को राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जनता बहुत त्रस्त है। शाह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बीते पांच साल में कांग्रेस ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति का परिचय दिया है। इससे राजस्थान की जनता बहुत त्रस्त है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल में, राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है। गहलोत सरकार में तुष्टीकरण की राजनीति चरम सीमा पर है। राजस्थान सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के कारण दंगाइयों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।’’

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘हर कोने में कांग्रेस हार रही है, भाजपा जीत रही है। पूरे राजस्थान का दौरा करने के बाद मैं विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बन रही है। राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है और हर क्षेत्र में विफल कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है।’’

उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित सात गारंटियों पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा, ‘‘गहलोत साब की खुद की कोई गारंटी नहीं है वो भला क्या गारंटी दे रहे हैं?''

शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा का सबसे कठिन संकल्पों को पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है।

भाजपा को बहुमत मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री के चयन संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां के विधायक ही इस बारे में फैसला करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर शाह ने कहा कि ‘‘मोदी जी के लिए राजस्थान में अपशब्दों का प्रयोग किया गया है और जनता मतदान में इसका जवाब देगी।’’

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment