PM Modi in Rajasthan : भरतपुर में गरजे पीएम मोदी, राजस्थान सरकार पर किया जमकर प्रहार
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। पीएम मोदी ने जीत के लिए जान लगा दी है। चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला।
|
PM Modi in Rajasthan : पीएम मोदी ने राजस्थान चुनाव को लेकर आज भरतपुर में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कई वादे किए और साथ ही कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। आपको बता दें राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राजस्थान में बीजेपी अपना डंका बजाने के लिए पूरी तरह से तैयारी है। इसको लेकर ही बीजेपी वहां जनसभा, रैली आदि का आयोजन लगातार कर रही है।
चुनावों में जीत हालिस करने के लिए आज पीएम मोदी ने भरतपुर में हुंकार भरी और जनता से तमाम बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की जनता तीन दिसंबर को कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को छूमंतर करने वाली है। बीजेपी ने राजस्थान में जो वादें किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए पार्टी जी-जान लगा देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि वह राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएगी और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया जाएगा। इसके साथ ही बेटियों के लिए एक अच्छा माहौल बनाया जाएगा। पीएम ने कहा ये सारे वादे पूरे करने के लिए हम जी जान लगा देंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर तंज कसे और कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें राजस्थान की जनता 3 दिसंबर को छूमंतर कर देगी। अपराधों के मुद्दे पर भी मोदी ने कांग्रेस की सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है वही कांग्रेस ने पिछले 5 वर्षों में राजस्थान को भ्रष्टाचार,अपराधों और दंगों में अग्रणी बना दिया है।
पिछले पांच सालों में यहां बहन-बेटियों, दलितों और वंचितों के साथ सबसे ज्यादा अपराध और जुल्म हुए हैं। कोई भी त्योहार यहां की जनता शांति से नहीं मना पाई है। दंगे, पत्थरबाजी, कर्फ्यू राजस्थान में यही सब चलता रहा। कांग्रेस जहां - जहां जीतकर आती है, वहां-वहां पर वो सिर्फ आतंकवाद, अपराध और दंगाई फैलाती है। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न लगाना पड़े।
पीएम मोदी ने दलितों के मुद्दे पर कांग्रेस की सरकार को जमकर घेरा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों के खिलाफ भी अत्याचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है। कांग्रेस के लोग एक दलित अफसर को ऊंचे पद पर पहुंचते हुए देख ही नहीं सकती है।
इस जनसभा में पीएम मोदी ने चारों ओर से गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया और जनता से बीजेपी के लिए मतदान करने का आह्वान किया।
| Tweet |