Madhya Pradesh में चुनाव आयोग के निर्देश पर कलेक्टर और SP हटाए गए

Last Updated 12 Oct 2023 10:55:12 AM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव आयोग की सख्ती भी नजर आने लगी है। राज्य में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी बदले जाने लगे हैं।


Madhya Pradesh में चुनाव आयोग के निर्देश पर कलेक्टर और SP हटाए गए

राज्य में आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर खरगोन के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को हटा दिया गया है और उन्हें उप सचिव के पद पर भोपाल में पदस्थ किया गया है।

इसी तरह जबलपुर के पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है और भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को भी पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ कर दिया गया है।

राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान कई अधिकारियों की पदस्थापना पर विपक्षी दल कांग्रेस आपत्ति दर्ज कर रही है, वहीं चुनाव आयोग तक भी कई माध्यमों से शिकायतें आ रही हैं और उसी के आधार पर यह बदलाव किए जा रहे हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment