Madhya Pradesh Election : राहुल गांधी ‘झूठ की दुकान’ चला रहे हैं: शिवराज चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ‘‘मोहब्बत की दुकान’’ (mohabbat ki dukan) की बात करते हैं, लेकिन असल में वह ‘‘झूठ की दुकान’’ (jhooth ki dukan) चला रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
चौहान ने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी ने चुनावी राज्य में एक सभा को संबोधित करते हुए केवल झूठ बोला।
इससे पहले दिन में, कांग्रेस सांसद ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक रैली को संबोधित किया।
चौहान ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करते हैं लेकिन असल में वह ‘झूठ की दुकान’ चलाते हैं और उन्होंने रैली में भी झूठ बोला।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभा में राहुल गांधी वास्तव में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकारों के ‘‘काले कारनामों’’ को गिना रहे थे क्योंकि पिछले लगभग दो दशकों में भाजपा सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों और विकास कार्यों के कारण मध्य प्रदेश में समाज का हर वर्ग खुश है।
चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने अपने 15 महीने के शासन के दौरान बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों की प्रत्येक महिला को एक हजार रुपये का आहार अनुदान बंद कर दिया।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद गांधी आदिवासियों के विकास की बात कर रहे हैं।
चौहान ने कहा कि गांधी को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस ने आदिवासी महिलाओं के अधिकार क्यों छीने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को चार हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी फर्जी वादा किया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने झूठ के लिए माफी मांगनी चाहिए।
| Tweet |