Chhttisgarh Assembly Elections 2023: BSP ने छत्तीसगढ़ विस चुनावों के लिए उम्मीदवारों की जारी की 5वीं सूची
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की है।
|
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की है। बसपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम की ओर से जारी पांचवीं सूची में राजधानी रायपुर की तीन सीटों और दुर्ग , रायगढ़ समेत 13 सीट पर उम्मीदवार घोषित किये गये हैं।
सूची के मुताबिक रायपुर ग्रामीण से भूपेंद्र धृतलहरे , रायपुर पश्चिम से बुद्धघोष बोद्यी , रायपुर उत्तर से सूरज तांडी , दुर्ग ग्रामीण से एडवोकेट ईश्वर निषाद और रायगढ़ से पुष्पलता टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है। लुण्ड्रा से प्रकाश कुमार किस्पोट्टा , कटघोरा से सत्यजीत कुर्रे , बिल्हा से हेमचंद मिरी , बलौदाबाजार से राजकुमार पात्रे , घरसींवा से गुणदेव मैरीषा , अभनपुर से ममता रानी साहू , धमतरी से घनाराम साहू और वैशालीनगर से दिनेश शिंदे चुनाव लड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से बसपा इससे पहले अपने 35 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पांचवीं सूची जारी किये जाने के बाद अब तक इसके 48 प्रत्याशी घोषित किये जा चुके हैं।
| Tweet |