Assembly Election 2023: मप्र में 76, छत्तीसगढ़ में 71% मतदान
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि शाम 6 बजे तक छत्तीसगढ़ में 71 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 76 प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग ने कहा कि अंदरूनी इलाकों सहित सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट मिलने के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
![]() मप्र में 76, छत्तीसगढ़ में 71% मतदान |
आयोग ने कहा कि मतदान का समय समाप्त होने तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति है और मतदान संबंधी दस्तावेज की जांच के बाद अंतिम आंकड़े शनिवार तक सामने आएंगे।
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को सभी 230 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ में दूसरे तथा अंतिम चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया।
आईटीबीपी का जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में विस चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया।
धमतरी जिले में नक्सलियों द्वारा घातक विस्फोट किया गया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तो बाल-बाल बच गए मगर गरियाबंद जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान शहीद हो गया।
| Tweet![]() |