जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रशासित प्रदेश आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की अग्रिम चौकी का सोमवार को दौरा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

|
कठुआ में पिछले एक पखवाड़े से पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि शाह दोपहर में जम्मू से कठुआ के हीरानगर सेक्टर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए और बाद में उन्हें बीएसएफ की चौकी ‘विनय’ ले जाया गया ताकि वह जमीनी हालात का जायजा ले सकें।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, बीएसएफ में जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद और जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गृह मंत्री की अगवानी की।
शाह रविवार शाम जम्मू पहुंचे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की।
भाजपा मुख्यालय में करीब दो घंटे की बैठक के बाद शाह ने बताया कि उन्होंने भाजपा विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक की।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार देर रात लिखा, ‘‘(प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर की समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेगी।’’
अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों को ‘हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ कर आए पांच आतंकवादियों के समूह से आमना सामना होने के बाद 23 मार्च से कठुआ जिले के वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।
जिले में 27 मार्च को दो दिन तक चली भीषण मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी और दो आतंकवादी मारे गए थे।
शाह बाद में जम्मू स्थित राजभवन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीदों के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे और अनुकंपा के आधार पर चयनित कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे।
पिछले साल अक्टूबर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के गठन के बाद शाह का केंद्र शासित प्रदेश का यह पहला दौरा है।
केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को श्रीनगर स्थित राजभवन में आयोजित बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वह श्रीनगर स्थित राजभवन में एक अन्य बैठक में भाग लेंगे। बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
| | |
 |