पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं

Last Updated 03 Dec 2024 11:42:25 AM IST

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वीडियो भेजकर ल़ॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी देने वाले आरोपी युवक गिरफ्तार हो गया है।


पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी युवक को भोजपुर जिले के डुमरिया गांव से पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम रामबाबू है। रामबाबू ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी दी थी। रामबाबू की गिरफ्तारी चकरही गांव से हुई है। रामबाबू एक गरीब परिवार से है और सिर्फ़ मैट्रिक पास है। वह अपने परिवार से भी अच्छे संबंध नहीं रखता था और अक्सर घरवालों से पैसे मांगने पर मारपीट करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शुरुआती जांच में पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं मिला। हालांकि पुलिस को जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। पुलिस की टीम जब रामबाबू के घर पहुंची, तो वहां का माहौल देखकर हैरान रह गई। रामबाबू का परिवार बेहद गरीब है। रामबाबू ने सिर्फ़ मैट्रिक तक पढ़ाई की है। वह घर पर बहुत कम आता-जाता था, महीने-दो महीने में एक बार कुछ घंटों के लिए आता और फिर चला जाता था। उसके परिवारवालों ने बताया कि रामबाबू का व्यवहार उनके साथ अच्छा नहीं था। वह अक्सर अपने भाई और मां के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था। जब भी परिवारवाले उससे पैसे मांगते, वह उनसे मारपीट करने लगता था।

रामबाबू की गिरफ्तारी की खबर उसके परिवारवालों को दूसरों के माध्यम से मिली।रामबाबू के दादा जयशंकर राय ने बताया, 'रामबाबू ने काफी समय पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। उससे सिर्फ मैट्रिक पास किया। अब वह गलत लोगों की संगत में पड़ गया है। इसी वजह से उसने यह गलत काम किया है। घर पर भी उसका व्यवहार किसी से ठीक नहीं है। अपने भाइयों और मां के साथ अक्सर मारपीट करता रहता है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'सांसद महोदय से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। मेरे पोते ने किसी के बहकावे में आकर, लालच में आकर, उन्हें धमकी दे दी होगी। हमारे घर में वही एक कमाने वाला लड़का है, लेकिन वह गलत लोगों के साथ रहता है। इसीलिए उसने यह गलती की है।'रामबाबू की मां ने बताया, 'वह गलत लोगों की संगत में पड़ गया है। जब मैं उसे कुछ पैसे कमाकर घर चलाने के लिए कहती हूं, तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है। वह यहां घर पर नहीं रहता।

महीने में एक दो बार कुछ घंटों के लिए आता है और फिर वापस चला जाता है। हमें इस घटना की जानकारी पड़ोसियों से मिली। पढ़ाई-लिखाई छोड़कर वह बस घूमता रहता है।'रामबाबू के घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। गाँव वालों के मुताबिक  रामबाबू एक सीधा-साधा लड़का था। लेकिन पिछले दो-तीन सालों से वह घर पर नहीं रहता और गलत लोगों की संगत में पड़ गया है। इस घटना के बाद सभी हैरान हैं कि रामबाबू ने ऐसा क्यों किया। कुछ लोगों का कहना है कि रामबाबू का राजद से भी संबंध है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता रह चुका है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उसका गांव में आना-जाना कम हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं मिला।

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment