CBI Raids : झारखंड, बिहार और बंगाल में 20 ठिकानों पर CBI छापे

Last Updated 06 Nov 2024 10:45:19 AM IST

CBI Raids : CBI झारखंड राज्य में संगठित अवैध पत्थर खनन से संबंधित एक मामले की जारी जांच में झारखंड (रांची में तीन स्थान, गुमला में एक स्थान एवं साहेबगंज में तेरह स्थान), पश्चिम बंगाल (कोलकाता में दो स्थान) तथा बिहार (पटना में एक स्थान) सहित तीन राज्यों में फैले लगभग 20 स्थानों पर तलाशी ले रही है।


झारखंड, बिहार व बंगाल में 20 ठिकानों पर CBI छापे

अब तक की तलाशी में 60 लाख रु पये से अधिक का  नकद, 1 किलोग्राम से अधिक सोना, 1.2 किलोग्राम चांदी, सोने के आभूषण, मोबाइल, 61 जिंदा कारतूस (9 मिमी), संपत्तियों से संबंधित बिक्री विलेख (सेल डीड), निवेश एवं मुखौटा कंपनियों से संबंधित दस्तावेज, समझौता पत्र और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

यह छापेमारी 1200 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में हुई है। इस मामले में सीबीआई ने नवम्बर 2023 में कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया था।

मंगलवार की छापेमारी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के ठिकाने पर हुई हैं। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि सीबीआई ने छापेमारी में अलग अलग जगह से 60 लाख रु पए और 1 किलो सोना बरामद किया है।

राज्य में चुनावी प्रक्रिया के बीच की गई इस छापेमारी से राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई हैं। 

केंद्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड में 16 लोकेशन पर छापेमारी की हैं जिसमें 11 साहिबगंज और 3 रांची में की गई। इसके अलावा पटना और कोलकाता में भी एक-एक जगह पर कार्रवाई की गई हैं। जिन लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की गई हैं।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment