अमित शाह भारत-बांग्लादेश यात्री टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन

Last Updated 27 Oct 2024 07:48:32 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन करेंगे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

‘पेट्रापोल क्रॉसिंग’ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भू पत्तन है तथा भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री रविवार को पश्चिम बंगाल में भू पत्तन पेट्रापोल पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन करेंगे।

पेट्रापोल (भारत)-बेनापोल (बांग्लादेश), व्यापार और यात्री आवाजाही दोनों के मामले में भारत-बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमि सीमा क्रॉसिंग में से एक है।

भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि मार्ग से लगभग 70 प्रतिशत (मूल्य के हिसाब से) व्यापार इसी भू पत्तन के जरिये होता है, जो गृह मंत्रालय की एक शाखा, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment