VIDEO : नए संसद भवन की नई बिल्डिंग में टपक रहा बारिश का पानी

Last Updated 01 Aug 2024 12:06:37 PM IST

New Parliament Rainwater Leakage: नई संसद भवन को बने अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है कि कल हुई तेज बारीश ने नए संसद भवन की पोल खोल कर रख दी। एनडीए सरकार द्वारा बनाई गई नई संसद भवन की नई बिल्डिंग की छत से बारिश का पानी टपक रहा है।


नए संसद भवन की बिल्डिंग में टपक रहा बारिश का पानी

समाजवादी पार्टी के नेता एक ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक वीडियो वायरल किया है जिसमें दिखाया गया है कि नई संसद भवन में किस तरह से बारीश का पानी टपक रहा है।
उन्होंने इस पोस्ट में कहा है कि ''इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।

जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…''

तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, कैबिनेट मंत्रियों और विभिन्न देशों के राजदूतों ने भाग लिया था ।

140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को दर्शाने वाला नया संसद भवन वर्तमान संसद भवन के पास बनाया गया।

यही नहीं नए संसद भवन को बनाने में  लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत आई थी। नए संसद भवन में  19 सितंबर 2023 से संसद की कार्यवाही शुरू हुई थी।

चार मंजिला इस नए संसद भवन में सुरक्षा के लिहाज से कई इंतजाम किए गए थे। परन्तु छत से बारिश के पानी ने सबको हिलाकर रख दिया कि नई संसद भवन में बरसात का पानी टपक रहा है।
 

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment