'कमल से जुड़ा नाम राजीव भी है, क्या उनको भी बुरा समझते हैं', अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी को जवाब

Last Updated 31 Jul 2024 08:44:53 AM IST

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला और 'अभिमन्यु' का जिक्र करते हुए चक्रव्यूह का दूसरा नाम 'पद्मव्यूह' बताया, जो कमल के फूल के शेप में होता है। अब, राहुल गांधी के इस बयान पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को जवाब दिया।


अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि सदन में एक नेता ने कमल पर कटाक्ष किया, उनका कमल से क्या विरोध है? कमल शब्द का प्रयोग राजीव नाम के लिए भी किया जाता है। लेकिन, कहीं ना कहीं कमल को बुरा दिखाने का प्रयास किया है। ये बात सही है कि हमारा चुनाव चिन्ह कमल का फूल है। जनता ने हमें तीसरी बार सत्ता में बैठाने का काम किया। लेकिन, एक कमल का फूल ही नहीं, इन्होंने कुछ और भी अपमानित करने काम किया है। कमल से जुड़ा नाम राजीव भी है, आप जानते हैं किसका नाम है, क्या उनको भी बुरा समझते हैं? इन्होंने राजीव को हिंसा से जोड़ने की बात कही, कमल को हिंसा से जोड़ने की बात कही।

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि मां लक्ष्मी का आसन भी कमल है, हमारा राष्ट्रीय पुष्प भी कमल है और जिस पद्मासन मुद्रा में सिंधु सभ्यता में भगवान शिव की पशुपतिनाथ के रूप में मूर्ति मिली थी, लोकमान्य तिलक ने पद्मासन मुद्रा में समाधि ली थी। आप कहते हैं कमल के चारों ओर हिंसा है, आप कमल का अपमान नहीं कर रहे हैं, बल्कि महायोगी शिव, भगवान बुद्ध और लोकमान्य तिलक जैसे महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं। इसलिए अगली बार कमल के बारे में सोचकर बोलिए, आप किस-किस का अपमान कर रहे हैं।

इससे पहले लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना का मुद्दा उठाया तो अनुराग ठाकुर ने उनके बयान पर पलटवार किया। अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अग्निवीर योजना और शिक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरा।

उन्होंने कहा कि देश में अगर संकट किसी चीज का है तो वह रोजगार है। देश में जब पहली बार अग्निवीर योजना आई थी तो उसे लेकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया और कहा गया कि इससे अच्छी योजना नहीं हो सकती। हालांकि, अब सरकार खुद स्वीकार करती है कि यह योजना अच्छी नहीं है। वह अपनी राज्य सरकारों से बोल रहे हैं कि इसके तहत अग्निवीरों को कोटा दिया जाए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश से आता हूं। जिसने देश को पहला परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ दिया। करगिल युद्ध में सबसे अधिक सैनिक हिमाचल के शहीद हुए। कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार भी यहीं से थे। 'वन रैंक, वन पेंशन' की मांग को भी हमारी ही सरकार ने पूरा किया। मैं अखिलेश यादव को बताना चाहता हूं कि अग्निवीर में 100 फीसदी नौकरी की गारंटी है, जो हमेशा रहेगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment