Devendra Fadnavis Meets PM Modi: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की PM मोदी से सपरिवार मुलाकात
Devendra Fadnavis Meets PM Modi: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की PM मोदी से सपरिवार मुलाकात
Devendra Fadnavis Meets PM Modi |
पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद हमेशा महाराष्ट्र के साथ है और रहेगा। जब भी आप उनसे मिलते हैं, तो आपको एक नई ऊर्जा मिलती है, उनका मार्गदर्शन मिलता है।
आज सपरिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिला। हमारे साथ हमारी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा भी थी। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद।"
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लिया था। बैठक में केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों की कल्याणकारी योजनाओं और चुनाव नतीजों पर चर्चा हुई।
सभी मुख्यमंत्रियों को योजनाओं में आवंटित फंड का पूरा इस्तेमाल कर इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। किसी एक राज्य सरकार द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं को अन्य राज्यों में भी लागू करने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मौजूद भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने जनता का विश्वास और जनादेश हासिल कर, केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी, और उनका अभिनंदन किया।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संबंधित राज्यों में संगठन को मजबूत बनाने और सरकार एवं संगठन में बेहतर तालमेल बनाने पर भी चर्चा हुई।
| Tweet |