लालू यादव की तबियत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

Last Updated 24 Jul 2024 10:16:40 AM IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अचानक से तबीयत खराब हुई है।


लालू यादव की तबियत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उन्हें देख रही है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे नियमित जांच के लिए अस्पताल गए हैं तो वही कुछ में दावा किया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब हुई है।

वैसे सबको पता है कि कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दान की थी। उसके बाद लालू प्रसाद यादव भले ही ठीक हो गए थे लेकिन ऐसा बताया जाता है कि उन्हें और भी कई समस्यायें हैं। लालू कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। बढ़ती उम्र की वजह से वे कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और राजनीति में बहुत ज्यादा सक्रिय भी नहीं दिखते हैं। इससे पहले भी वे अस्पताल में ऐसे ही भर्ती हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि लालू के परिवार के सदस्य उनके पास अस्पताल में मौजूद हैं।

सहारा समय लाईव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment