जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और आर महादेवन बने सुप्रीम कोर्ट के नए जज, CJI चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ

Last Updated 18 Jul 2024 11:49:38 AM IST

जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन कोटिश्वर सिंह ने गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली और वह मणिपुर से सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत होने वाले पहले न्यायाधीश बन गए हैं।


मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर. महादेवन ने भी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली।

भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ने यहां उच्चतम न्यायालय परिसर में हुए एक समारोह में दोनों न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलायी। इसके साथ ही अब उच्चतम न्यायालय में सीजेआई समेत न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गयी है जो कि पूर्ण है।



उच्चतम न्यायालय एक सितंबर 2024 को न्यायमूर्ति हिमा कोहली के सेवानिवृत्त होने तक 34 न्यायाधीशों के साथ काम करेगा। इसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ इस साल 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।

केंद्र ने 16 जुलाई को उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिश को स्वीकृति दे दी थी।

सीजेआई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने 11 जुलाई को केंद्र से दोनों न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment