Lok Sabha Election 2024 Result: नतीजों से एक दिन पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, EC ने कहा- देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना

Last Updated 03 Jun 2024 12:58:22 PM IST

भारतीय चुनाव आयोग ने 4 जून को आने वाले नतीजों से पहले आज सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।


नतीजों से एक दिन पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को यह बात कही।

राजीव कुमार ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।

कुमार ने कहा, ‘‘भारत ने इस साल लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया।’’ इतना ही नहीं मतदान करने वालों में 85 साल से ऊपर और दिव्यांग जन शामिल है जिन्होने  बूथ में आकर मतदान किया। राजीव कुमार ने चुनाव में भाग लेने वाले मतदाताओं के लिए खड़े होकर ताली बजाकर अभिनंदन किया।

राजीव कुमार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत पिछले चार दशकों में सबसे अधिक है।

राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक कार्य के कारण हम कम पुनर्मतदान सुनिश्चित करते हैं - हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में हुए थे।"

उन्होंने कहा, "यह उन आम चुनावों में से एक है जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी..."

निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ मीम में ‘लापता जेंटलमैन’ नाम दिए जाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, ‘‘हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन’ वापस आ गए हैं।’’

कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया।
 

बता दें कि देश मे ऐसा पहली बार है जब चुनाव आयोग ने वोटिंग खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।

साल 1952 से लेकर अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।

समय लाइव डेस्क/एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment