बिश्केक हिंसा: किर्गिस्तान में विदशी छात्रों की लिचिंग पर भारत अलर्ट, इंडियन दूतावास ने जारी की एडवाइजरी- छात्रों को घरों में रहने की दी सलाह

Last Updated 18 May 2024 12:02:09 PM IST

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। उनपर हमले किये जा रहे हैं। हिंसा के बीच भारत और पाकिस्तान ने अपने छात्रों को "घरों में रहने" की सलाह दी है।




मध्य एशियाई देश में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के संपर्क में है और स्थिति अब ‘‘शांत’’ है।

मिशन ने शहर में रह रहे भारतीय छात्रों को घर के अंदर रहने का परामर्श दिया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिश्केक में भारतीय छात्रों के कुशल-क्षेम पर नजर रखी जा रही है। अब स्थिति शांत बताई जा रही है। मैं छात्रों को दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की सलाह देता हूं।’’

भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें।’’

‘द टाइम्स ऑफ सेंट्रल एशिया’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, किर्गिस्तान की राजधानी के एक हिस्से में स्थानीय और विदेशी लोगों के बीच कथित झड़प को लेकर गुस्साई भीड़ के एकत्र होने के कारण रात भर पुलिस को तैनात रखा गया था।

इसमें कहा गया है कि यह घटना किर्गिस्तान में दक्षिण एशिया के कई प्रवासियों की मौजूदगी पर तनाव को दर्शाती है।

किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 15,000 है लेकिन अभी यह पता नहीं है कि इनमें से कितने लोग बिश्केक में हैं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment