पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का परिवार PM मोदी से मिला, भारत रत्न सम्मान के लिए दिया धन्यवाद

Last Updated 08 May 2024 10:15:18 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दिवंगत नेता को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।


नरसिंह के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार शाम को यहां राजभवन में मोदी से मुलाकात की और यह भेंट करीब 30 मिनट तक चली।

पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे पी.वी. प्रभाकर राव, बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य वाणी देवी, उनके दामाद केआर नंदन, एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी, और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते एनवी सुभाष मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। सुभाष भाजपा के नेता भी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘हैदराबाद पहुंचने पर, हमारे पूर्व प्रधान मंत्री, सम्मानित विद्वान और राजनेता, श्री पीवी नरसिहं राव गारू के परिवार के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। उन्होंने श्री नरसिहं राव गारू को भारत रत्न प्रदान करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी बातचीत व्यापक थी और हमने कई विषयों पर चर्चा की। परिवार के सदस्यों ने हाल के वर्षों में भारत की प्रगति पर खुशी व्यक्त की। हमने भारतीय संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के बारे में भी बात की।’’

मोदी मंगलवार शाम यहां पहुंचे। वह बुधवार को तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment