CISCE 10th, 12th Result 2024: जारी हुआ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, लड़कों से आगे निकलीं लड़कियां

Last Updated 06 May 2024 12:06:23 PM IST

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज (6 मई) को (CISCE) 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है।


परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट https://cisce.org/ या results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
छात्रों को इसके लिए यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा।

इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 2,43,617 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा में 99.65% लड़कियां और 99.31% लड़के पास हुए हैं वहीं 12वीं(ISC) 12वीं में 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के पास हुए हैं।

बता दें कि आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गईं थीं, वहीं 12वीं की परिक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गईं थीं।

इससे पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार को जानकारी दी थी कि दोनों कक्षाओं के लिए नतीजे सोमवार, 6 मई को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को यूनिक ID, इंडेक्स नंबर, कैप्चा की जरूरत है।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कल जानकारी दी थी कि दोनों कक्षाओं के लिए नतीजे सोमवार, 6 मई को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को यूनिक ID, इंडेक्स नंबर, कैप्चा की जरूरत है।

परिणाम बोर्ड की वेबसाइट, कैरियर्स पोर्टल और डिजीलॉकर पर उपलब्ध होंगे।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment