देशभर के सभी ED दफ्तरों के बाहर तैनात होंगे CISF के जवान, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

Last Updated 29 Apr 2024 11:16:15 AM IST

खुफिया ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सभी कार्यालयों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कर्मियों की तैनाती का फैसला किया है।


ईडी के अधिकारियों पर पिछले कुछ समय में बढ़ते हमलों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में मुंबई, जालंधर, कोलकाता, जयपुर, रांची, रायपुर और कोच्चि जैसे प्रमुख शहरों में केंद्रीय बलों की तैनाती पर फोकस किया जायेगा।

एक सूत्र ने कहा, "दूसरे राज्यों में भी ईडी कार्यालयों को ईडी की सुरक्षा मुहैया कराने के बारे में चर्चा हो रही है।"

पांच क्षेत्रों - पश्चिम, पूर्व, उत्तर, दक्षिण और मध्य - में ईडी के 21 जोनल और 18 सब जोनल कार्यालयों समेत 40 शहरों में ईडी की मौजूदगी है। दिल्ली के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय की सुरक्षा पहले से ही सीआईएसएफ द्वारा की जा रही है।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कोलकाता इकाई के ईडी अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले के बाद से ही सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। उस हमले में तीन अधिकारी घायल हो गये थे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment